आखिर क्यों कायाकल्प टीम हर बार गुप चुप तरीके से करती अस्पताल का निरीक्षण,क्यों नही दिया जाता साक्षात्कार
जिला ब्यूरो पंकज पाल
नर्मदापुरम। 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल पिपरिया में सोमवार को कायाकल्प इंचार्ज प्रतीक पांजरे अचानक निरीक्षण करने पहुंचे यहाँ पहुंचने पर स्वास्थ एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया लगभग 3 घंटे निरीक्षण में सभी स्टाफ से अस्पताल के संबंध में जानकारी मांगी गई ।
निरीक्षण की जानकारी जब मिडिया के कानों तक पहुंची तो तुरंत मौके पर पहुंच प्रतीक पांजरे से अस्पताल के रख रखाव एवं निरीक्षण के विषय में जानकारी मांगनी चाही तो उन्होंने स्टेट के ऑर्डर नही है कहकर मीडिया से बिना बात किए चल दिए जिससे मीडिया में काफी रोष देखने को मिला जिसके लिए जिला कलेक्टर से भी संपर्क किया गया मगर संपर्क नही हो सका। वही मीटिंग हाल का भी दरवाजा बंद कर मीटिंग करना समझ से परे है।
आखिर क्यों हर बार कायाकल्प की टीम पिपरिया निरीक्षण करने गुपचुप तरीके से आती है ओर हर बार यह बात मीडिया से छिपाई जाती है अधिकारी आखिर क्यों मीडिया के सामने अपना मुंह नही खोलते जबकि पिपरिया के किस्से सर्व विदित है जिस अस्पताल में इलाज के लिए डाक्टर एवं कर्मचारियों को ढूंढा जाता है उसी अस्पताल में अचानक साफ सफाई एवं पर्याप्त स्टाफ कैसे पहुंच गया यह समझ से परे है। उक्त मामले को लेकर मीडिया ने यह बात उच्च स्तर तक पहुंचाने की बात कही है । सभी पत्रकारों से इस मुद्दे को लेकर गंभीरता दिखाने आह्वान किया गया है।