
आधार जरूरी,फिजिकल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां, सभी केंद्र नही हो रहे संचालित
पिपरिया । सरकारी योजनाओं में आधार अहम दस्तावेज है यह नही योजना का लाभ नही। गरीबो को सस्ता राशन बिना आधार अप डेट हुए नही मिल रहा। आधार अनिवार्यता के चलते केंद्रों पर लम्बी कतार लग रही नतीजा जानलेवा कोरोना महामारी से बचाव नियम सरेआम धज्जियां उड़ा रही जो खतरनाक साबित होगा। जिंदगीयों को खतरे की कतार में खड़ा कर दिया है, क्योंकि यहां उन्हें इतना खतरा कोरोनावायरस का नहीं लगता जितना खतरा अपनी दो वक्त की रोटी के लिए है । मुख्य तहसील परिसर में एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालय से मात्र 20 कदम की दूरी पर और जनपद पंचायत प्रांगण में ऐसे ही लगभग प्रतिदिन सैकड़ो की भीड़ जुटी रहती है जवाबदार मौन है। आधार कार्ड पंजीयन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं बन पा रही। ब्लॉक में स्वीकृत सभी आधार केंद्र नियमित संचालित नही होते यह वजह भी भीड़ लगने का है वही तकनीकी कारण भी इसमें शामिल है मशीन आये दिन खराब हो जाती है। प्रशाशन को आधार केंद्रों पर विशेष नजर रखना होगा वरना संक्रमण की स्तिथि निर्मित होने में देर नही लगेगी। सभी केंद्र नियमित संचालित हो यह व्यबस्था भी की जाए ताकि भीड़ डाइवर्ट हो सभी को समय पर सुबिधा मिल सके।