नर्मदापुरम शहर के तुलसी कप मोहित की हैट्रिक के सहारे प्रियंका ने जीत की हैट्रिक लगाई
क्रिकेट न्यूज़ नर्मदापुरम
मालाखेड़ी में चल रही तुलसी कप क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मैच में प्रियंका स्कूल एम्स मालाखेड़ी की टीम ने तीसरी बार लगातार तुलसी कप जीता उन्होंने फाइनल में शांतिनिकेतन स्कूल की टीम को हराया
पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे प्रियंका स्कूल की प्राचार्य उमा शिवहरे तथा फाइन works सोसाइटी के जमील खान कीउपस्थिति में किया गया
फाइनल मैच में प्रियंका स्कूल की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग ली शांतिनिकेतन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 60 रन बनाए शांतिनिकेतन के ओपनर बल्लेबाज मोक्ष अंत तक आउट नहीं हुए परंतु 27 बाल खेल कर वे कुल 18 रन ही बन पाए जिसमें एक छक्का तथा एक चौका था
प्रियंका के मोहित ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर जीत में मुख्य भूमिका अदा की जबकि प्रियंका के ही विशाल ने भी तीन विकेट लिए
जवाब में खेलने उतरी प्रियंका की टीम ने वासु के 12 बाल पर 16 रन तथा विशाल के 10 गेंद पर 19 रन की बदौलत तीन विकेट खो कर सातवे ओवर में मैच जीत लिया
मैन ऑफ़ द मैच प्रियंका के विशाल को दिया गया जिन्होंने तीन विकेट लेने के साथ ही 10 गेंद पर 24 रन भी बनाए थे
बेस्ट फील्डर रायपुर के लकी
बेस्ट बैट्समैन शांतिनिकेतन के मॉरिस तथा
मैन ऑफ द सीरीज प्रियंका के मोहित रहे
अनुशासन टीम का पुरस्कार प्रेरणा कॉन्वेंट को दिया गया