आज़ाद वार्ड में 15 लाख से बन रही सड़क व नाली का निरीक्षक करने पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री ममता नागवंशी
पिपरिया। नगर विकास के लिए निरंतर प्रयासरत नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने वार्ड पार्षद राजा सोनी के अनुमोदन में वार्ड विकास के लिए सड़क निर्माण को स्वीकृति के बाद सभी गणमान्य नागरिक pwd से श्याम रघुवंशी , वरिष्ठ पत्रकार इकपाल सिंह जुनेजा , साहब राठौर ,हंस बाथरे , छोटू साहू सहित नागरिको की उपस्तिथि में भूमि पूजन करने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया । पार्षद राजा सोनी ने बताया कि नगर पालिका ने शांति फोटो स्टूडियो से लच्छू सिंधी के मकान तक 9 लाख 56 हजार एवं बोहरा मज्जिद से बुआ जी के बाजू तक 5 लाख 62 हजार लागत से सड़क नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है । पार्षद ने सभी अधिकरियो सहित नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल का आभार व्यक्त किया है। वही आज एस कार्य को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल सहित विधायक पत्नी ममता नागवंशी पार्षद कौशल्या ठाकुर, रत्ना केवट सहित भाजपा नेत्री शामिल रही।