
राष्ट्रीय डॉक्टर डे पर लायंस क्लब ने किया शहर के सभी डॉक्टरों का सम्मान
लायंस ऑफ पिपरिया द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर और लायंस सत्र की शुरुआत के पहले दिन शिवा गतिविधियों की शुरुआत करते हुए नवीन सत्र के अध्यक्ष लायन दिनेश पटेल और लायन अरविंद राय साथ ही नवनियुक्त रीजन चेयर पर्सन रीजन 5 लायन अशोक तोषनीवाल और रीजन 5झोन 1 के जॉन चेयर पर्सन लायन संजीव मालवीय का स्वागत रिलायंस सदस्यों के द्वारा किया गया तत्पश्चात तमाम लायन साथियों का काफिला निकल पड़ा पिपरिया नगर के.सभी सम्माननीय डाक्टर के सम्मान हेतु नगर के सभी चिकित्सकों ने कोरोना संकटकाल और अन्य विपरीत समय मैं अभी अपनी सेवाएं नगर को प्रदान की है लायंस क्लब के द्वारा समय-समय पर मि जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में भी आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है आज के दिन सभी डॉक्टरों को प्रमाण पत्र एवं गुलदस्ते से उनके कलीनिक एवं हॉस्पिटल में जाकर सम्मानित किया बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी डॉक्टर्स ने लायंस क्लब की शुभकामना देते हुए भविष्य में निरंतर सेवा गतिविधियां करने हेतु प्रोत्साहित किया और विगत समय में लायंस के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में की गई सेवाओं की सराहना की इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ लायन मनीष शाह और लायन ओपी राय लायन नरेश शाह लायन नवनीत राठी लायन नरेश वर्मा लायन उर्वशी शाह लायन वीणा पालीवाल उपस्थित रहे नगर में सर्वत्र इस कार्य की सराहना की गई