स्टेशन रोड थाना पुलिस की कुचबंदिया मोहल्ला में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश देकर करीब 90 लीटर अवैध मदिरा शराब के साथ महुआ लाहन जब्त की कार्यवाही की गई है, साथ ही 12 प्रकरण भी बनाए गए ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश व पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ( एसडीओपी ) शिवेंदु जोशी के दिशा निर्देशन पर कार्यवाही कर जिले भर में लगातार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला अंबेडकर वार्ड में में दबिश देकर कुल 90 लीटर अवैध मदिरा शराब जब्त कर 12 प्रकरण भी बनाए गए है ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उप निरीक्षक राहुल डाबर, राहुल पटेल, सुरेश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, राजकुमार शाक्य, महेंद्र सिंह ओनकर, आरक्षक राजकुमार धाकड़, नरेश मालिक, दुर्गेश लोधी, संजय शेरके, प्रदीप यादव सहित आबकारी बल का भी स्टाफ रहा मौजूद ।