इटारसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता घरो में सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाला शातिर चोर व जेवरात खरीदने वाले ज्वेलर्स सहित कुल चार आरोपी किए गिरफ्तार, करीब 16 लाख रुपये कीमती करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी की जप्त

( पंकज पाल विशेष संवाददाता )

 

 

इटारसी _ जेसे कि ज्ञात हो 31/10/2023 को दोपहर करीब 3 बजे जमानी रोड पुरानी इटारसी में अशोक इंगले के मकान का सामने का दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर वाले कमरे में रखी लोहे की आलमारी के लाकर में से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की तथा दिनांक 11/11/23 को रात में राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी मालवीय गंज इटारसी के घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर के कमरे में रखी लोहे की आलमारी के लाकर मे से सोने व चांदी के जेवर चोरी करने तथा इसी तरह दिनांक 14/11/2023 को न्यास कालोनी इटारसी के गौशाला के सामने से आनंद परसाई के बंद घर की दीवाल फांदकर घर के मुख्य दरवाजे की ताला तोड़कर घर के अंदर आलामारी में से सोने के जेवरात चोरी करने एवं दिनांक 01/12/2023 को पीपल मोहल्ले के इस्माइल पिता इसराइल खान के बंद घर में रखे ओप्पों कंपनी का मोबाइल व नगदी चोरी करने के संबंध में सभी फरियादियों ने थाना इटारसी में रिपोर्ट किए जिनकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है !

 

मामला को लेकर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना का होने से पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरण सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी इटारसी को निर्देशित करते हुये थाना प्रभारी थाना इटारसी को त्वरित कार्यवाही करने आदेशित किया गया ।

 

थाना प्रभारी इटारसी द्वारा तत्काल अलग अलग टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश व साक्ष्य को लेकर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, जिसमे सूत्रों व मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई कि एक लड़का सभी घटना दिनाक व समय के आसपास घटना स्थल के आजूबाजू इटारसी शहर में संदिग्ध घूम रहा है जिसको तकनीकी साधनो का उपयोग कर लगातार पुलिस टीम द्वारा ट्रेक करने पर उक्त संदेही को मदनमहल जबलपुर में रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध मिलने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये सभी घटना करना स्वीकार किया है, तथा सभी घटना में चोरी किए गए मशरुका सोने चांदी के जेवरात में से कुछ जेवरात अपने साथियों प्रदीप व लक्ष्मण व जबलपुर के सराफा व्यापारी अनुज सोनी को बेचने का बताया गया, जबलपुर से तीनों आरोपी प्रदीप, लक्ष्मण, अनुज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात तथा आरोपी लीलाधार उर्फ छोटू के कब्जे से भी सोने चांदी के जेवरात व चोरी किए गए दस्तावेज जप्त किए गए है । इस तरह चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 16 लाख रुपये कीमत के करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी व एक मोबाइल जप्त कर चारो को गिरफ्तार किया गया है ।

 

जप्त सामग्री में 16 लाख रुपये कीमती करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी तथा एक ओप्पों कंपनी का मोबाइल जप्त व आधार कार्ड, पासबुक, वोटर आईडी की जप्त ।

 

आरोपीयों में लीलाधर उर्फ छोटू पिता नारायण केवट उम्र 25 साल निवासी बासखेड़ा थाना उदयपुरा जिला रायसेन, अनुज सोनी पिता हीरालाल सोनी उम्र 39 साल निवासी गंगानगर गोरह तालाब थाना संजीवनी नगर जबलपुर, लक्ष्मण पिता धनाराज पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिछुआ थाना चरगवा जिला जबलपुर, प्रदीप पिता अशोक पाठक उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना शास्त्री नगर थाना तिलवासा जबलपुर को गिरफ्तार किया ।

 

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, एसडीओपी इटारसी के निर्देशन पर थाना प्रभारी गौरव सिह बुदेला, उपनिरीक्षक सुनील पाबरी, के एन रजक, राहुल पटेल, महेंद्र सिंह ऊईके, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, अनिल यदुवंशी, नर्मदाप्रसाद, कैलाश नालवीय, आरक्षक अमित राय, हरीश डिगरसे, संगीत सिंह, वीरेंद्र पवार, सुनील चौधरी, तुलसीराम, अंकित गौर, कमल धुर्वे, आकाश बारस्कर, जितेंद्र नरवरे, गुलशन सोनी, अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी 100 डायल के चालक दम्मू सिंह की टीम का गठन कर घटना का पर्दाफाश करने निर्देश दिये जो टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य तथा अपने मुखबिर तंत्र का लगातार उपयोग करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129