बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी की कार्यवाही लगातार जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिये सख्ती बरती जा रही है इसके अंतर्गत बड़े बकायादारों पर कार्यवाही की जा रही है, उक्त सभी बकायादारों को पूर्व में देयक जमा करने हेतु नोटिस जारी किया गया था साथ ही व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा रहा था, परंतु उनके द्वारा भुगतान जमा नहीं किया गया ।
पिपरिया संभाग अंतर्गत आज दिनांक 28.09.2022 को उपभोक्ता के ग्राम सिंघोडी के घर से ट्रेक्टर की कुर्की की गई उक्त कुर्की उनके सर्विस नं. N2015000731 पर देयक जमा न होने के कारण बकाया राशि 57575/- रुपए बकाया होने पर की गई एवं दूसरे उपभोक्ता के ग्राम-सिंघोडी के ही घर से मोटर साइकिल की कुर्की की गई उक्त कुर्की उनके सर्विस नं. N2015014691 पर देयक जमा न होने के कारण बकाया राशि 64217 /- रुपए बकाया होने पर की गई एवं उपभोक्ता के ग्राम-सिंघोडा के घर से ट्रेक्टर की कुर्की की गई उक्त कुर्की उनके सर्विस नं. N2015000744, N2015013733, N2015000955 पर देयक जमा न होने के कारण बकाया राशि 129290/- बकाया रूपये होने पर की गई एवं बकाया जमा करने पर सुपूर्दगी की गई ।
उपरोक्त उपभोक्ताओं पर
कार्यवाही में दुर्गेश मंडलोई सहायक प्रबंधक, शुभम कुमार सहायक प्रबंधक, महेश सिंगारे लाईन मेन द्वारा की गई ।
पिपरिया संभाग में वसूली अभियान लगातार जारी है, अतः बकायादारो से बिजली कंपनी ने अपील है कि वह अपने बिजली देयकों का भुगतान समय से करवाये ।