प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं _ भारत स्टैंडस विद मोदी नारे के साथ महिला मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
आमला _ हाल ही में पंजाब प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सुरक्षा से खिलवाड़ के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा जनपद चौक आमला पर भारत स्टैंडस विद मोदी कैंपेन के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शोभा देशमुख ने कहा की नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं किसी दल के नहीं एवं उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जिसके विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने की घटना एवं सुरक्षा खिलवाड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारि पंजाब की दुर्भाग्य पूर्ण घटना का विरोध करते हुए लगातार नगर मंडल के विभिन्न मोर्चा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले, महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा देशमुख, मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, वरिष्ट नेता अशोक नागले, आरती पाटिल, भारती झा, गीता पंडोले, दुर्गा साहू, तारा बाई धनोदे, श्रद्धा मालवीय, पदमा, सपना सोनी, राकेश धमोडे, गोपेन्द्र सिंह, भोला वर्मा, राजेश झा, मोहन देवडे, शिवपाल उबनारे, विनोद परदेसी, नितिन खातरकर, जयंत गोहे, निलेश राठौड़, रामप्रसाद पवार, लक्ष्मण चौकीकर, अखिलेश गीतकर, रामदास पावर, राजेश ढोलेकर, जौहर पटेल, मधुकर महाजन, अकरम खान, अनु यादव झाम सिंह आदि उपस्थित रहे ।