सवारी ऑटो एवं बाइक आपस में टकराई 6 घायल 100 डायल ने पहुंचाया अस्पताल

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ जिला नर्मदापुरम के थाना डोलरिया के अंतर्गत हरदा रोड पर सवारी ऑटो और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 6 व्यक्ति घायल हो गए सूचना पर तुरंत  डोलरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन मदद के लिए रवाना हुई ।

 

 

 

 

डायल स्टाफ आरक्षक विपिन ठाकुर और पायलेट नीलेश राजपूत ने बताया कि हरदा रोड पर सवारी ऑटो और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 6 घायल हो गए थे जिन्हे डायल 100 वाहन एवं थाना वाहन से ले जाकर डोलरिया अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ सभी घायलों का उपचार किया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129