गोटेगांव से भाजपा विधायक प्रत्याशी महेंद्र नागेश के जीतने के बाद भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे मो.9340957977
नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खास कहें जाने वाले गोटेगांव के भाजपा विधायक प्रत्याशी महेंद्र नागेश के जीतने के बाद ही भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन सुनी जायेंगी आम नागरिकों की समस्या जिसमें भाजपा गोटेंगाव विधानसभा संयोजक संतोष दुबे,गोटेंगाव के राजेश राजपूत गोटेंगाव, पत्रकार सीताराम रजक,राकेश पटेल बासनपानी, चंदन पटेल ग्राम रीक्षा, छोटे पटेल,वीडी सोनी गोटेगांव, नीलेश फौजदार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें जिसमें सभी ने एस आर जी कार्यालय में स्वर्गीय मणिनागेन्द्र सिंह मोनू पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया