
नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने हेतु जय माता दी समिति ने सौपा ज्ञापन
पिपरिया- नगर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में आज जय माता दी समिति ने अनुविभागीय अधिकारी नितिन ताले के नाम तहसीलदार राजेश बोरसी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ओर सभी देश की सरकार इस महामारी के साथ जीना सीखने की बात कर रही है।जिस प्रकार अनलॉक 5 में सरकार ने शॉपिंग मॉल यात्री बसे आदि शुरू कर दिए है और विहार में चुनाव तक के निर्णय ले लिए है । अतः आपसे निवेदन है कि नगर में मूर्ति स्थापना एवं पंडालों को भी बनाये जाने की अनुमति प्रदान करें। साथ ही बड़ी मूर्तिया रखने की हिदायत दी जाए जिससे जनता प्रतिमा का दूर से ही दर्शन कर सके जिससे सोसल डिस्टेंशन बना रहे।और जनता की धार्मिक भावना को भी आहत न पहुँचे हमारा शहर नवरात्रि उत्सव मनाने में मध्यप्रदेश में एक अलग स्थान रखता है । जो कि कायम रहे ऐसी कामना करते है।