जिला निर्वाचन अधिकारी ने अल सुबह पहुंच किया निर्वाचन दल का निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार की सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कल्याणी बरकड़े निर्वाचन दल स्थल पहुंच स्थिती का जायजा लिया, सुबह से ही निर्वाचन अधिकारियो, सेक्टर अधिकारियो पुलिसकर्मियों एवं कोटवार सहित अन्य अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान स्थल पर रवाना किया जाने हेतु उपस्थित हुए।
एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 से 1 बजे तक सभी मतदान दल को ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्र रवाना किया जाएगा ।
एसडीओपी कल्याणी बरकडे ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार 24 घंटे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सतत निरीक्षण किया जा रहा है जिससे निर्वाचन की प्रक्रिया शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हो सके ।