स्वेच्छा से कर रहें राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण
आमला। अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिए लोग स्वेच्छा से राशि समर्पण कर रहें है। मेन मार्केट आमला में रामभक्तों द्वारा निधि संग्रहण अभियान चलाया गया जिसमें आम लोगों और व्यापारियों ने स्वेच्छा से निधि समर्पित की। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक राम मंदिर निर्माण में सहभागिता के लिए बहुत उत्साह क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, बच्चे अपनी गुल्लक तोड़कर राशि भेंट कर रहें है वहीं , बड़े अपनी धर्म कर्म के लिए रखीं गई राशि समर्पित कर रहें है। सबकी यहीं भावना है कि राम जन जन के है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के ओर से एक ईंट इस मंदिर निर्माण में अवश्य लगें। छोटे से लेकर बड़ा व्यक्ति भी अपनी सामर्थ्य अनुसार राशि समर्पित कर रहा है, और इस स्वर्णिम ऐतिहासिक अवसर पर अपना योगदान देना चाहता है।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास खण्ड आमला के अभियान प्रमुख रामप्रसाद पंवार, हेमन्त गुगनानी, लक्ष्मण चौकीकर, राजेश पंडोले,अनुराग डाफने, झाम सिंह ठाकुर, राजू मदान,प्रकाश डाफने, सहित रामभक्त उपस्थित थे।