चुनाव से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के त्यागपत्र, पार्टी में मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ भाजपा की आपसी कलह अब सामने आने लगी है जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है विरोध के स्वर तेज हो गए हैं वहीं जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेत, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल को एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जोशी को नोटिस दिए जाने के बाद मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक पिता श्रीपाद जोशी ने अपना त्यागपत्र जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है, इससे पूर्व भी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, नितिन पटेल, वीरेंद्र चौधरी ने भी भाजपा से त्यागपत्र दे दिया वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता भॊजपाल चौधरी ने भी भाजपा की नीति रीति से नाराज होकर कुछ समय पूर्व त्यागपत्र दिया था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष रह चुके हरिशंकर जायसवाल भी त्यागपत्र दे सकते हैं, त्यागपत्र देने वालों में दिनेश पटेल, नितिन पटेल, वीरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है यह कांग्रेस के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है
वही सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा के पूर्व विधायक हरिशंकर जयसवाल द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार को लेकर बाते की, हालाकि डेली ब्लास्ट लाइव न्यूज आडियो की पुष्टि नही करता ।