सीसीटीवी कैमरों के लगने से पहले चोर सतर्क लगातार दे रहे चोरी की घटना को अंजाम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है, लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना के पुलिस महकमे की नींद उड़ा कर रख दी है ।
ऐसा ही एक और मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है जिसमे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, इस बार चोरों ने जेवर नगदी के साथ घर के उपयोग में आने वाले कीमती सामान को भी निशाना बनाया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया पचमढ़ी रोड नाका के पास कुम्हार वाली गली में रहने वाले सचिन पिता कन्हैया लाल कछवाह के घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी, होम थिएटर,मोबाइल, नगदी ₹5000 व दो घड़ी जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है चोरी कर चमंप्त हो गए जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पहुंच दर्ज कराई है बताया गया है की चोरी की वारदात के समय फरियादी अपने घर पर नहीं थे घर से तीन दिनों के लिए बाहर गए हुए थे।
मामले में पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट कर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों आईपीएल क्रिकेट सट्टा कारोबार जोरो पर है हो सकता है इन चोरियो के पीछे इनका हाथ हो जो की शहर में काफी चर्चा का विषय है । खैर पुलिस प्रशासन द्वारा अपने खुफिया तंत्र को फैलाया गया है मगर अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है वही चोरी से संबंधित जानकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज से भी प्राप्त की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की कुछ सुराग हमारे हाथ लगे है है जिसका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।