पग पग मिल रहा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को प्यार और दुलार, बुजर्गो का मिल रहा सारणी में आशीर्वाद – युवाओं और महिलाओं में दिख रहा मनोज मालवे के प्रति उत्साह
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला- आमला सारणी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने आज सारणी के पाथाखेड़ा, शोभपुर, बगडोना क्षेत्र में जनसपंर्क किया ।
जनसपंर्क के दौरान मालवे को पग पग प्यार और दुलार मिल रहा है साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल रहा है ।
मनोज मालवे ने जनसपंर्क के दौरान बताया कि भाजपा ने लाड़ली बहना योजना में सभी बहनों को लाभ नहीं दिया है 21 से 59 की वर्ष की बहनों को योजना का लाभ देने का वादा कर के योजना को शर्तो पर लागू कर दिया पहले चौपाइयां वाहन की शर्त लागू कर दी उसके बाद जिनके पास ट्रैक्टर है उनको भी देने का बोला गया वही 21 साल की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा लेकिन योजना का पोर्टल ही शासन स्तर से बन्द कर दिया गया था ऐसे में बहनों को पात्रता का लाभ नहीं मिला लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर ही हमारे द्वारा नारी सम्मान योजना में सभी बहनों को बिना शर्तो के 1500 रूपए राशि का लाभ देगी। वही 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, वही पढो पढ़ाओ योजना के तहत पहली कक्षा के बच्चों को प्रति माह 500 रुपए की राशि, 8 वी कक्षा 1000 और 12 वी कक्षा के बच्चों को 1500 रूपए की राशि का लाभ प्रतिमाह दिया जाएगा कांग्रेस जो बोलती है वो करती है ।
उन्होंने कहा कि आमला विधानसभा मेरा परिवार है मैं परिवार का सदस्य हूं मैं हमेशा आपके सुख दुख में खड़ा रहूंगा वही इस मौके पर युवा, बहनें, महिलाएं, बुजुर्ग सहित कांग्रेस के कार्यकता उपस्थित थे ।