वूमेन चाइल्ड ओल्डर वेल्फेयर टीम पहुँची जरूरतमन्दों के बीच बच्चों को चाकलेट, बिस्कुट के साथ महिलाओं को दी सैनेटरी पेड की जानकारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर की समाजसेवी संस्था वूमेन चाइल्ड ओल्डर वेलफेयर एनजीओ की टीम आज ने जरूरतमन्दों के पास पहुँच चॉकलेट बिस्किट्स व मास्क भेंट किये वही महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म मे किस प्रकार सैनिटरी पेड यूज़ करते है जानकारी दी गई और इसके क्या फायदे है संक्षिप्त में समझाया गया ।
जिसमे संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शीतल अभिषेक मौर्य, जिला अध्यक्ष सुजाता राजपूत, जिला सचिव ज्योति सुखद, नगर अध्यक्ष नेहा पालीवाल, नगर सचिव नीलम पचोरी, ममता बैरागी नगर सहायक सचिव और भी सभी साथी उपस्थित रहीं ।