पीस पोस्टर कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ लायंस क्लब आमला सार्थक द्वारा आयोजन
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ स्थानीय के. सोनी प्ले स्कूल के सहयोग से पीस पोस्टर कम्पिटिशन आयोजित हुआ जिसमें के. सोनी स्कूल के बच्चों ने पुरे उत्साह से भाग लिया ।
सार्थक आमला के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल ने कहा कि आज दुनिया के 200 देशों में यह प्रतियोगिता एक साथ एक दिन और एक समय पर आयोजित की गई है जिसका विषय है डेयर टू ड्रीम (सपने देखने का साहस) है, इस विषय पर प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है शेष प्रतिभागी बच्चों का प्रयास भी प्रशंसा योग्य रहा ।
सार्थक सचिव लायन किशोर गुगनानी ने कहा कि संसार अत्यंत विशाल है और इसमें बेहतर बदलाव इन मासूमों के बच्चों के आने वाले समय में संभव है हमें इन्हें अच्छे अवसर देकर उत्साहित करने की आवश्यकता है बच्चोँ की कल्पनाओं और सपनो को गंभीरता से लेकर हमें उनके लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा ।
कार्यक्रम संचालक लायन मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि के सोनी प्ले स्कूल ने लायंस क्लब आमला सार्थक के पीस पोस्टर कम्पिटिशन में सहयोग कर निश्चित ही वंदनीय कार्य किया है स्कूल प्रबंधक श्रीमती सुनीता नितिन सोनी एवं अध्यक्ष श्रीमती कन्हैयालाल सोनी के साथ समस्त स्टॉफ दीदीयों की मेहनत व सहयोग अभूतपूर्व है ।
पीस पोस्टर प्रतियोगिता विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र, उपहार एवं मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पर्व सोनी द्वितीय स्थान पर चेतना जर एवं तृतीय स्थान पर दिया साहू रहे ।
आयोजन में लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी समाजसेवी लोकेश सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित रहे ।