
बिग ब्रेकिंग हिल स्टेशन पचमढ़ी झील में पलटी नाव, दो युवक डूबे, गोताखोर कर रहे सर्चिंग, पिकनिक मनाने गए थे युवक
बिग ब्रेकिंग
पिपरिया/पचमढी
रविवार शाम हिल स्टेशन पचमढी की चंपक झील में लॉक डाउन के बीच वोटिंग के दौरान नाव पलटने से दो स्थानीय युवक झील में डूब गए। हादसे के दौरान तैर कर झील से निकले युवकों ने इसकी खबर दी तो हड़कम्प मच गया। पिपरिया, सांडिया सहित स्थानीय गोताखोर लापता युवकों की पानी मे तलाश में जुटे है। बताया जा युवक फ्रेंडशिप डे इंजॉय करने जंगल गए थे। वही ओपन चंपक झील है। उसी दौरान झील में पड़ी नाव खोलकर बिना अनुमति वोटिंग करने निकल पड़े। लॉक डाउन के बीच झील में वोटिंग बन्द है। लेकिन वहां एक पियून रहता है। घटना के बाद टीआई प्रवीण कुमरे, एसआई महेश तांडेकर, एसआई यादव,सहित पुलिस स्टाफ गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश में लगा रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधि,सेवाभावी युवक भी झील में युवकों की तलाश में मददगार बने रहे। बारिश और रात होने की वजह से रेस्क्यू में गोताखोरों और पुलिस को काफी मसक्कत करना पड़ रहा इसके वाबजूद सभी झील को खंगालने में ततपरता से जुटे रहे। रात 10 बजे तक पुलिस को सफलता नही मिल पाई थी।