पिपरिया बरेली हाइवे ग्राम पचलावाड़ा के पास एक दर्जन यात्रियों से भरी पिक अप पलटी, टला बड़ा हादसा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ बुधवार गुरुवार देर रात भूरा भगत से ग्राम मथनी जा रही पिक अप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार करीबन 1 दर्जन यात्री की जान जाते जाते बची ।
दुर्घटना में वाहन चालक मधुवान पिता जीवन नर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी जामुनढोंगा तहसील तामिया को चोट आई है 100 डायल की मदद से घायल को पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया । ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम एवं पायलेट नर्मदाप्रसाद ने बताया की हेड ऑफिस से इवेंट प्राप्त होते ही तुरंत घटनास्थल पहुंचे जिसमे ड्राइवर जख्मी हालत में मिला तुरंत शासकीय अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया ।
प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम ने बताया की भूरा भगत से माथनी जा रही पिक अप के सामने अचानक ट्रक आ गया वही सड़क के बाजू में मिट्टी का ढेर अचानक ड्राइवर को नही दिखा जिससे यह दुर्घटना हो गई ।
आपको बता दे की एक निजी कंपनी द्वारा पाइप लाइन का कार्य सड़क किनारे किया जा रहा है वही खोदी गई मिट्टी का ढेर बना दुआ और फैलाया भी नही जिससे आए दिन ये दुर्घटनाये देखने को मिल सकती है ।