दशहरा पर्व पर पिपरिया के दोनो थानों में किया गया शस्त्रों और वाहनों का पूजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया में पुलिस प्रशासन ने दोनो थाने मंगलवारा थाना एवं स्टेशन रोड थाने में विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया, उन्होंने मालखाने में शस्त्र पूजन कर इस परम्परा को निभाया, मंगलवारा थाने में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी एवं स्टाफ वही स्टेशन रोड थाने में थाना प्रभारी रमजू उइके, उपनिरीक्षक नीरज पाल एवं स्टाफ के किया पूजन ।
आपको बता दे की यह पूजन परंपरा वर्षो से चली आ रही है आज ही के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य को विजय श्री दिलाई थी ।
आचार संहिता के चलते आमजन के शस्त्रों को थानों में जमा करवा लिया गया है, ऐसे में इस दशहरे वे अपने घर पर शस्त्र पूजन नहीं कर पाये ।