छिंदवाड़ा में लोकायुक्त का छापा, पटवारी रिश्वत लेते धराया
आकाश पाठे छिंदवाड़ा जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा में भ्रष्टाचार अधिकारी और कर्मचारियों के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। कि छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में एक और सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
दरअसल राजाखोह में पदस्थ पटवारी सुशील सराठे को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है। पटवारी ने जमीन पर कब्जा दिलाने एवं नपाई के ऐवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत आवेदक राजाखोह निवासी अनिल सरयाम से मांगी थी। छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में पटवारी सुशील सराठे को लोकायुक्त टीम द्वारा पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।