पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की बीसवीं वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आमला का 2 जुलाई 2001 को शुभारंभ हुआ था इस अवसर पर महा विद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर यादगार बनाया गया , इस अवसर पर महा विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मनोज मालवे ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व नगर की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय की नीव रखी गई थी नगर वासियों के भरपूर सहयोग से महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है पूर्व में नगर के छात्र छात्राओं को जिले सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर अध्ययन के लिए जाना पढ़ता था परंतु पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की जरूरत को पूरा कर नगर में अपना कीर्तिमान स्थापित किया !
महा विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह एक पौधा लगाकर उसे सीज कर बड़ा किया जाता है उसी प्रकार पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय को समिति के संचालको एवं सहायक प्राध्यापको सहित समस्त स्टॉप द्वारा कड़ी मेहनत कर उन्नति की ओर अग्रसर किया !
महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित स्टाफ ने महाविद्यालय परिसर एवं श्री बालाजी शिक्षा महाविद्यालय आमला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया , इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य केशवानंद साहू सहायक प्राध्यापक अरविंद पाटणकर राकेश बामने मुकुंदराव ठाकरे ओम प्रकाश पांडे धर्मपाल मालवी सहायक प्राध्यापक शबाना खान कमल किशोर रावत बलिराम साहू राकेश सोनानिया सुरेश विजयकर अशोक उईके उपस्थित थे !