विधायक विजयपाल सिंह ने स्वेच्छानुदान से 6 हितग्राही को 38 हजार रूपए की आर्थिक मदद की
सोहागपुर – विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर विकासखंड सोहागपुर/बाबई के 6 हितग्राही को 38 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की है ।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत ग्राम कामतीरंगपुर के विस्सीलाल धुर्वे को 5 हजार रूपए तथा विकासखंड बाबई अंतर्गत ग्राम आरी की श्रीमति रजनी मालवीय एवं ग्राम बुधनी के हरि यादव को 5-5 हजार रूपए, ग्राम बीकोर के सोनू अहिरवार को 3 हजार रूपए तथा ग्राम तालकेसरी के अशोक गिरी एवं श्रीमति रानी मीना को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।