एसएसटी दल एवं यातायात दल ने दो कार से जब्त किए 2 लाख रुपए
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के आदेश पर जिले भर की सीमा क्षेत्रों में चैक पोस्ट लगा संदिग्ध वस्तुओ को जांच की जा रही है जिसमे अवैध मादक पदार्थ, 50 हजार से अधिक की राशि, विस्फोटक सामग्री जैसी अन्य चीजों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है ।
इसी कड़ी में जांच से दौरान स्थैतिक निगरानी दल एवं आरटीओ की कार्रवाई में दो कार से 2 लाख रुपए जब्त किए गए है ।
आरटीओ निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया सिवनी से भोपाल जा रही कार से 1 लाख रुपए एवं एक अन्य कार से 1 लाख रुपए जब्त किए है जिसमे एक कार का नंबर एमपी 04 सीए 8055 जिसमे Boss लिखा पाया गया व एक बिना नंबर की नई कार है जिसका चालक जांच दल को देख भागने का प्रयास कर रहा था जिसके खिलाफ कार्रवाई भी की है ।