आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
/दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश/
नर्मदापुरम/(पिपरिया) आज बुधवार दिनांक 28.09.2022 को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को मनाने के साथ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आजादी के समय विभिन्न क्षेत्रों में किये गये योगदान के विषय में जानकारी देना है। आज के कार्यक्रम में डॉ. राजेन्द्र सोनी सीनियर रिसर्चर एवं वैज्ञानिक मुख्य अतिथि एवं दक्ता के रूप में शामिल हुए उन्होंने भारत में वैज्ञानिकों डॉ. अब्दुल कलाम, राजा रमन्ना चंद्रशेखर एवं सी. वी. रमन के योगदान के विषय और भविष्य की चुनौतियों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने पंचतत्व के प्रदूषित होने के विषय में बताते हुए सन् की बात की 2050 से 2100 तक जीवन को होने वाले खतरों के विषय में बताया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में जग को सुधारने से पहले स्वयं को सुधारने की बात को समझाया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. ए. के. राकेशिया द्वारा किया गया एवं सफल संचालन डॉ. मो. इमरान खान द्वारा किया गया। डॉ. एस.के. मेहरा द्वारा अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर.आर. राठौर, डॉ. राजीव माहेश्वरी, प्रो. एस. के. बघेल, डॉ. एल. एन. मालवीय डॉ. अनिता सेन, कु अंकिता पटेल एवं अन्य महा विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा