
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज करें सभी राजस्व अधिकारी, तहसीलदार नियमित रूप से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करे सुनिश्चित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर राजस्व प्रकरणों एवं वसूली की स्थिति की समीक्षा की, बैठक के दौरान जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं प्रशासनिक कार्यों की सुचारुता पर विशेष जोर दिया ।
कलेक्टर सुश्री मीना ने अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को छोटे-छोटे दैनिक लक्ष्यों में विभाजित कर उनकी प्राप्ति सुनिश्चित करें, नर्मदापुरम नगर की राजस्व वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार नगर को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं वसूली प्रक्रिया में तीव्रता लाने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की राजस्व संबंधी जानकारी अद्यतन रखें साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व वसूली के लिए अतिरिक्त क्षमता का निर्धारण करें, सिवनी मालवा अनुविभाग की समीक्षा के दौरान तहसीलदार को वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फील्ड पर अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री एवं आधार आरओआर प्रक्रिया में वृद्धि की जाए, स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को शीघ्र अगले स्तर पर भेजा जाए और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ।
सीपीग्राम एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई, जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, पीएम किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र सत्यापित कर निष्पादन करने के निर्देश भी दिए गए ।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि समस्त तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बेहतर रूप से निष्पादित करें उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएं, नियमित रूप से ग्राम भ्रमण करें, दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा करें एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें ।
बैठक के दौरान आगामी रबी उपार्जन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की आगामी एक सप्ताह में उपार्जन केन्द्रों की सूची तैयार कर उपलब्ध करवाई जाए इसी के साथ गोदाम सत्यापन का कार्य भी सुनिश्चित करें तथा तहसीलदार भी स्वयं उपस्थित होकर गोदाम का निरीक्षण करें ।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मंत्रीगण, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए । आगामी पर्वों एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार उपस्थित रहे ।