पर्यूषण पर्व के समापन पर सकल जैन समाज ने शहर में निकाली भगवान दिगंबर शोभायात्रा, जिला बनाओ समिति को दिया समर्थन पत्र
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ गुरुवार को सकल दिगंबर जैन समाज ने मंगलवारा बाजार क्षेत्र से विशाल दिगंबर शोभायात्रा का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे महिलाओं द्वारा ईश्वर का गुणगान खाते हुए और पालकी में सवार दिगंबर महाराज ने नगर भ्रमण कर सभी श्रद्धालुओं को दर्शन दिए, यह शोभायात्रा मंगलवारा बाजार होते हुए सीमेंट रोड होते हुए पुनः मंगलवारा बाजार ओवर ब्रिज से इतवारा बाजार स्थित जैन मंदिर में समाप्त हुई ।
शोभा यात्रा के दौरान दिगंबर जैन मंदिर समिति द्वारा मंगलवार चौराहे पर बैठे भूख हड़ताल अनशन कर रहे जिला बनाओ समिति को समर्थन पत्र भी सोपा गया जिसमें सकल जैन समाज ने प्रदेश सरकार से पिपरिया को जिला बनाने की अपील की ।