जहां एक और मां नर्मदा का सीना छलनी किया जा रहा है वही दूसरी ओर मां नर्मदा के भक्त उनकी अस्मत बचाने का जी जोर से कर रहे प्रयास
धर्म विशेष। जीवन दायनी माई नर्मदा की अस्मत बचाने कई समाज सेवी संस्था प्रयासरत है वही दूसरी ओर नर्मदा मैया को धीरे धीरे नष्ट करने के कयास जारी है। कही विषेला प्रदूषण छोड़ा जा रहा है तो कही वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही नए प्रोजेक्ट को सरकार को काफी मुनाफा देंगे उनका भी नव निर्माण जारी है। इससे भी खतरनाक उत्खनन जो धीरे धीरे मां नर्मदा का अस्तित्व खत्म करने पर आमादा है। मगर इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं इन्ही कुछ समस्याओं को लगातार उठाने वाले धर्म सेवक लगातार प्रयासरत है ।नर्मदा भक्त बलराम पटेल ने आज नर्मदापुरम् जिला के सेठानी घाँट से भोपाल पद यात्रा में भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सिर्फ और सिर्फ एक ही माँग रखी जिसमे मां नर्मदा से रेत खनन पूर्ण बंद करो,जीवन दायिनी माँ नर्मदा को स्वतंत्र करो रेत नर्मदा मैया का जीवन है और नर्मदा मैया सभी जीवधारियो का जीवन है को गंभीरता से प्रकट किया गया
ज्ञापन देते समय कार्यकर्ता राजेंद्र पटैल,जमना पटैल,मनमोहन धाकड़,लखन राय,मुन्ना केवट,गोकुल प्रसाद जी,अमोल पटैल,डालचंद गुर्जर,रामकृष्ण चौधरी,गोलू पटैल,रामकुमार मुकद्दम,रामहजूर पटैल,कृष्णकाँत पटैल,यशवंत मालवीय,आदि सदस्य गण सम्मलित रहे।