गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर खेड़ापति मठ के सामने दो पक्ष आमने सामने चली तलवार, वीडियो हुआ वायरल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन गणेश विसर्जन करने जा रहे समिति का दूसरी समिति के साथ बाद विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की एक दूसरे के खून से प्यासे हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है जिसमे ऋतिक पिता रितेश सिलवानी निवासी आजाद वार्ड ने थाने में आरोपीयों के खिलाफ मारपीट किए जाने तलवार से हमला कर हाथ, कोहनी, पैर के पंजे में चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है वही दूसरे पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 324, 506 व 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है, उक्त मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है, थाना प्रभारी के आदेश पर विवेचना जारी है ।