
दर्जनों छात्र छात्राएं शिक्षक की मांग लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार को ग्राम खापड़खेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राएं विज्ञान-गणित के शिक्षक की मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पिपरिया पहुंचे यहां पर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापित एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार वैभव वैरागी को सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की हायर सेकेंडरी स्कूल खापड़खेड़ा में 11 वी एवं 12 वी कक्षा में इस समय गणित-विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए कोई योग्य शिक्षक नहीं है जो एक मात्र शिक्षक थे उनका तबादला अन्यत्र हो गया है इसके चलते कक्षा 11 वी 12 वी के विद्यार्थियों का पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है ।
अतः खापरखेडा स्कूल में अतिशीघ्र शिक्षक नियुक्त करने आदेश जारी करें जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिल सके ।