जन आक्रोश यात्रा से पूर्व युवा कांग्रेसियों की पिपरिया शहर में विशाल वाहन रैली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – मंगलवार को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हर्ष कटकवार के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जो की शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सीमेंट रोड, मंगलवारा चौक, सांडिया रोड, सिलारी, हथवांस, शोभापुर रोड होते हुए ओवरब्रिज से सीधे पचमढ़ी रोड स्थित सेंट जोसफ स्कूल पहुंची यहां पर जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने समर्थन दिया जायेगा ।
युवा कांग्रेस पिपरिया विधानसभा अध्यक्ष हर्ष कटकवार ने जानकारी देते हुए बताया की इस सफल वाहन रैली में उपस्थित युवाओं को हौसले को देखते हुए साफ साफ स्पष्ट हो रहा है कि इस बार पिपरिया के साथ साथ प्रदेश भर में कांग्रेस विजय का परचम लहराने वाली है जो की एक अच्छी खबर है ।