शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसम्बर को गांधी भवन प्रांगण भोपाल में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सिवनी मालवा _ मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसम्बर म.प्र. शासकीय 2021 को गांधी भवन प्रांगण पॉलिटेक्निक चौराहे के पास भोपाल में आयोजित हो रहा है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वास सारंग चिकित्सा मंत्री मध्यप्रदेश शासन तथा सुरेश धाकड़ लोक निर्माण राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, अध्यक्षता बृजेश चौहान सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र लिटोरिया सदस्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति रहेंगे ।
शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानने वाले शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के अनुसार इस प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का उद्देश्य मुद्दों के निराकरण हेतु प्रयास करना होगा ।
मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उसके प्रथम नियुक्ति दिनाँक (शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति) से समस्त स्वत्यों हेतु की जावे, ताकि वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शिक्षक को वर्ष 2018 से क्रमोन्नति मिल सके तथा सम्पूर्ण संवर्ग को वरिष्ठता से जुड़े ग्रेज्युटी, पदोन्नति, पुरानी परिवार पेंशन बहाली आदि प्रत्येक मुद्दे पर लाभ प्राप्त हो सके ।
तथा जनजातीय विभाग के आर्थिक प्रकरण एवं अनुकम्पा नियुक्ति की विसंगतियों को दूर करते हुए जनजातीय विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाना होगा ।
शासकीय अध्यापक संगठन के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे, जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी सहित समस्त संभागीय कार्यकारिणी सदस्य समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्य समस्त ब्लॉक अध्यक्ष तथा ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।