ग्राम खापरखेड़ा में बनखेड़ी की 10 वर्षीय नाबालिक के साथ हुआ शारीरिक शोषण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खापरखेड़ा में एक 10 वर्षीय बालिका के साथ शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है ।
मंगलवार थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक बच्ची अपने नाना नानी के साथ खपारखेड़ा में रहती है घर में अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स द्वारा इसके साथ शारीरिक शोषण किया गया है जिसकी शिकायत प्राप्त हुई है मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को संज्ञान में लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है विभिन्न सबूतों के आधार पर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।