संदीप सिसोदिया युवक कांग्रेस जिला महामंत्री हुए नियुक्त
आमला – मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस भारतीय युवा कांग्रेस सचिव( प्रभारी मध्य प्रदेश) की सहमति से एवं जिला प्रभारी महासचिव तथा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बेतूल की अनुशंसा पर जिला युवा कांग्रेस बैतूल में निम्नानुसार नियुक्ति की गई जिसमें आमला ब्लॉक से विगत 20 वर्षों से सक्रिय संदीप सिसोदिया को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया सन 2005 में संदीप सिसोदिया एनएसयूआई अध्यक्ष पर कार्यरत थे ।
संदीप सिसोदिया को बैतूल युवा कांग्रेस आमला ब्लॉक से सिसोदिया को महामंत्री बनने पर शुभचिंतकों एवं मित्रो ने बधाई शुभकामनाए दी ।