बस संचालक की अभद्रता को लेकर पिपरिया ऑटो चालक लामबंद, पालकों ने किया स्कूल का घेराव
पंकज पाल विशेष संवादाता
पिपरिया। गुरुवार को अचानक पिपरिया ऑटो संघ ने अपने वाहनों के पहिए थाम दिए जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान होते नजर आए जैसे ही इस घटना की जानकारी पालकों को लगी तो तुरंत स्कूल का घेराव करने पहुंच गए मामला पचमढ़ी रोड बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल से जुड़ा हुआ बताया गया है । यहां पर स्थानीय बस संचालक द्वारा ऑटो चालकों के साथ अभद्र व्यवहार और क्षमता से अधिक सवारी भरे जाने से नाराज होकर गाली गलौज की घटना प्रकाश में आई है। जिससे पिपरिया ऑटो संचालक संघ लाम बंद हो गया। समय पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए जिससे पालक काफी नाराज नजर होते देखे गए। वही पालको का कहना है कि ऑटो चालक घर से स्कूल और स्कूल से घर तक बच्चों को छोड़ते हैं जिससे इन्हें आसानी होती है। बच्चे हमारी रिस्क पर स्कूल जाते हैं बस संचालक को कोई अधिकार नहीं है कि वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करें। मामले को गंभीरता से लेकर स्कूल संचालकों ने एक अहम बैठक का आयोजन किया है जिसमें निर्णय लिया जाना बाकी है।