नवागत जिला शिक्षा अधिकारी को बताई शिक्षकों की समस्याएं- किया स्वागत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सिवनी मालवा – नवागत जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद अरुण कुमार इंगले से अध्यापकों ( शिक्षकों) की विभिन्न जिला स्तरीय मांगों पर चर्चा की गई जिसमें सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का भुगतान, उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षक की क्रमोन्नति संबंधी मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की सर्वप्रथम संगठन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी एवं जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी द्वारा शाल एवं श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाटिल भी उपस्थित रहे ।