प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आमला ने पंचवटी मंदिर में चलाया सफाई अभियान
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला ने साफ सफाई अभियान चला कर सेवा दिवस के रूप में मनाया ।
आमला नगर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पंचवटी में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, जी-20 देशों का सफल सम्मेलन आयोजन कर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है ।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिससे प्रेरित होकर आज अनुसूचित जाति मोर्चा आमला के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई अभियान चलाया और धार्मिक स्थल पर झाड़ू लगाकर सफाई की ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मण चौकीकर, भानु चंदेलकर, नितिन खातरकर, मनोज कश्यप, रणधीर अतुलकर, मनोज दीवाने, राजेश अमरोही, नितिन देशमुख, राकेश धामोडे, निलेश राठौर, निलेश सोनी, अनूप सोनोने, अनुभव गोहे, सदाराम झरबडे, सुनील गव्हाड़े सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।