शहर की समस्याओं को जनप्रतिनिधियो तक पहुचाने का ये तरीका बेहद अनुकरणीय सिर्फ विरोध के लिए नही बल्कि साझी समस्याओं को लेकर इस तरह की चर्चा होती रहनी चाहिए – विधायक डॉ पंडाग्रे
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ शहर की समस्या और समस्याओं के साथ शहर लम्बे समय से चलते आ रहा है पर अब व्यापारिक संगठन व सामाजिक संगठनों द्वारा मुखरता से अपनी बात जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाई जा रही है ।
इसी क्रम में प्रगतिशील व्यापारी संघ ने फिर पहल करते हुए शहर के हॉस्पिटल में व्याप्त समस्याओ को लेकर आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से मुलाकात की समस्याओ के निराकरण को लेकर हुई इस पहल में शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जनसेवा कल्याण समिति का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
ज्ञात हो कि आमला हॉस्पिटल को सिविल हॉस्पिटल का दर्जा मिले लम्बा समय हो चुका है, लेकिन हॉस्पिटल अब भी तमाम सुविधाओ से वंचित है, जिनमे विशेषज्ञ डॉक्टर्स का न होना, महिला चिकित्सक का न होना, जरूरी स्टाफ की कमी प्रमुख समस्याये है ।
प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि इन्ही समस्याओ को लेकर प्रगतिशील व्यापारी संघ के आह्वाहन पर शहर के व्यापारी संघठनो ने अप्रैल माह में एक दिन का आमला बन्द बुलाया था, परन्तु समस्याओ में तनिक भी सुधार न हुआ आज इन्ही समस्याओ को लेकर प्रगतिशील व्यापारी संघठन एव जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त बैनर तले सदस्य विधायक से मुलाकात करने पहुँचे, शहर की मूलभूत समस्या को लेकर हुई इस मुलाकात को विधायक डाक्टर पंडाग्रे ने बहुत गम्भीरता से लिया, एवं समस्याओ को ध्यान से सुना, सकारात्मक चर्चा भी उनके द्वारा की गई ।
जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे व प्रगतिशील व्यापारी संघ के देवेंद्र राजपूत का कहना था हमारा विरोध या मुलाकात का उद्देश्य कहीं से भी राजनीतिक नही है, हम सिर्फ शहर की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ का शीघ्र निराकरण चाहते है, और आज विधायकजी से हमारी मुलाकात काफी सफल रही, विधायक जी द्वारा क्रमवार डॉक्टर्स की पदस्थापना को लेकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और भरोसा दिया कि बहुत जल्द इस विषय मे आमला को खुशखबरी सुनने को मिलेगी ।
प्रगतिशील व्यापारी संघ के रविन्द्र दवन्डे व जनसेवा कल्याण समिति के अमित यादव का कहना है कि डॉक्टर्स की कमी के चलते प्रायः हर गम्भीर रोगी को जिला अस्पताल बेतुल इलाज करवाने दौड़ना पड़ता है आमला से 25 किमी का सफर बहुत लंबा हों जाता है मुश्किल के इस समय में और दूरदराज के गांवों में तो ये सफर और परेशानी दुगुनी हो जाती है। सबसे ज्यादा कष्ट गर्भवती महिलाएं भोगती है हॉस्पिटल की अव्यवस्था से विधायक द्वारा इसी माह डॉक्टर्स की नियुक्ति का भरोसा व अन्य सुविधाओं का आश्वासन दिया है ।
व्यापारी संघ के सुभाष देशमुख व जनसेवा के सागर चौहान द्वारा समस्याओ को ध्यान से सुनने, निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताने व शीघ्र समस्याओ को सुलझाने का भरोसा देने पर विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया एवं उम्मीद जताई कि त्यौहारों का ये मौसम आमला के लिए स्वास्थ्य सुविधाओ में नई उम्मीद लेकर आएगा मुलाकात के इन पलों में समाजसेवी गोल्डी भाटिया, शुभम खातरकर के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।