साहू प्रगति मंडल पिपरिया के पदाधिकारीयों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- सांडिया रोड पर स्तिथ साहू भवन में निरीक्षण करने पहुँचे पदाधिकारियों से समीपस्त भूमि स्वामी द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर साहू समाज ने मंगलवारा थाना पहुँच संबधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि साहू प्रगति मंडल पिपरिया के सांडिया रोड स्थित सामाजिक भवन की उत्तर दिशा में निर्माण कार्य की सूचना प्राप्त होने पर साहू प्रगति मंडल के पदाधिकारी गण निरीक्षण हेतु निर्माणाधीन भूमि जो कि भवन की उत्तर दिशा से लगी हुई है वहां पर पंहुंचे जहां निर्माणाधीन भूमि स्वामी सुधीर माहेश्वरी एवं विकास राय उपस्थित मिले, सुधीर माहेश्वरी द्वारा हमारे पदाधिकारी गणों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार एवं समाज के ऊपर टीका टिप्पणी करते हुए कहा गया कि भवन कि उत्तर दिशा तरफ जो 92.5X 3 = 277.5 वर्गफीट भूमि जो गली थी वर्तमान में रिक्त है उसका उपयोग में ही करूंगा एवं यह भी बोला कि भवन का मरम्मत कार्य भी मेरी तरफ से नहीं करने दूंगा ।
उक्त सामाजिक भवन के उत्तर दिशा तरफ की दीवार जर्जर हालात में है, जिसका मरम्मत कार्य किया जाना अति आवश्यक है अन्यथा उक्त दीवार कभी भी गिर सकती है।
सुधीर माहेश्वरी द्वारा समाज के प्रति टीका टिप्पणी एवं समाज के पदाधिकारी गणों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार से समाज में काफी रोष व्याप्त है, अतः उक्त दोनों के विरुद्ध जल्द से जल्द उचित एवं वैद्यानिक कार्यवाही करने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही गई है ।
वही थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि ज्ञापन स्वीकार कर उक्त मामले को संज्ञान में लिया गया है ।