आदिवासी अंचल के आधा सैकड़ा ग्रामीण पहुंचे तहसील सड़क निर्माण को लेकर सौपा ज्ञापन निकाली 5 किलो मीटर तक रैली कहा रोड नही तो वोट नहीं
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरी , मादो बारीदेवी अजनाना, मोगरा, सहित आस के निवासी ग्राम बीजनवाड़ा से पैदल चल तहसील ऑफिस पहुंचे यहां पहुंच प्रशासन शासन से अपील कर वर्षो से लंबित मांग सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की हम ग्राम वासियों की आबादी लगभग 1500 से अधिक है । ग्राम बोरी से ग्राम माधो तक दूरी मात्र ढाई किमी के लगभग है। इसके लिए सी. सी. रोड या डामरीकृत रोड निर्माण की मांग शासन से विगत लंबे समय से करते आ रहे है। मगर अभी तक इस विषय पर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया
ग्राम माधो में ग्राम पंचायत विधानसभा एवं लोक सभा का मतदान केन्द्र बनता है, | जिससे उपरोक्त सभी ग्रामों के निवासी हमेशा मतदान करने हेतु जाते है। बरसात के समय में उपरोक्त सभी ग्रामों के लोगों को पिपरिया हाट बाजार, अस्पताल, बच्चों के लिए शिक्षा हेतु पिपरिया जाने के लिए यही एक मात्र मार्ग है, जिसमें हमें हमेशा विषम परिस्थितियों का सामना करना पडता है। यहाँ तक कि ग्राम मादो एवं बोरी के बीच में एक नाला होने के कारण मरीज अस्पताल जाने एवं विद्यार्थी स्कूल जाने से बंचित हो जाते है।
ग्राम माधो में शास प्राथमिक शाला ग्राम है। यहाँ के छात्र कक्षा छटवी में अध्ययन हेतु समीपस्थ शाला ग्राम रैयतवाडी जा सकते है जो कि मात्र 2.50 कि.मी की दूरी पर है मादो से रैयतवाडी के बीच रास्ता अत्यन्त खराब है। कोई भी व्यक्ति बरसारत में पैदल भी नही आ जा सकते । इसलिए ग्राम मादो के प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सुदूर पिपरिया या अन्य माध्यमिक शालाओं में जाने हेतु विवश हैं। अनेक छात्र आवागमन की असुविधा के कारण कक्षा छटवी से ही शाला त्यागी हो जाते है। अधिकांश छात्र अपनी आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
समस्त ग्रामो में लगभग शत प्रतिशत आदिवासी वर्ग के लोग निवासरत है। उपरोक्त ग्रामों में ग्राम मोगरा, अंजनढाना विस्थापित ग्राम जुड़े हुए है, जो लगातार शासन प्रशासन से रोड़, बिजली पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की मांग करते चले आ रहे हैं जो सदियो से इन मूलभूत सुविधाओ से आज तक बंचित है।
ग्राम मादो उपरोक्त सभी ग्रामों का मतदान केन्द्र भी है जो उपरोक्त सभी ग्रामों के मध्य में स्थित है चोरी एवं मांदो के बीच में कच्चा नाला रोड व कीचडयुक्त होने के कारण मतदाताओ विभागीय अधिकारीयों और चार पहिया वाहनो के आवागमन में अत्यंत असुविधा होती है ओर बडे वाहन फंस जाते है इस कारण शासकी वाहन पचमढी रोड झिरिया ग्राम से लगभग 10 कि.मी का अतिरिक्त रास्ता तय कर ग्राम माधो तक पहुच जाते है परंतु ग्राम बोरी के वृद्ध एवं निशक्त मतदाता मतदान केन्द्र गोदो (जो केवल एक कि.मी दूर है।) तक नहीं पहुंच पाते है।
उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने का कष्ट करें। समस्याओं के शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति में हम समस्त ग्रामों के निवासी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।