
सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र पंचमढ़ी के कमांडेंट के पद पर आसीन होगे ब्रिगेडियर डॉ. तमोजीत बिस्वास
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र पंचमढ़ी के कमांडेंट के पद पर आसीन होने जा रहे ब्रिगेडियर डॉ. तमोजीत बिस्वास की स्कूली शिक्षा कटनी में हुई उन्होंने कटनी के ही तिलक कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी तत्पश्चात उन्होंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर किया अभी हाल ही में 2024 में उन्होंने विद्या वाचस्पति पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है, शुरू से ही उनकी गिनती मेधावी छात्रों में होती रही है।वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं ।
ब्रिगेडियर डॉ. बिस्वास खेलकूद में भी अपनी विशेष रुचि के लिए जाने जाते हैं कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपने स्कूल तथा कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है रोमांचक खेलों जैसे स्काई डाइविंग और घुड़सवारी में भी उन्हें महारत हासिल है, अपने कॉलेज के दिनों में राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC के मार्चिग दस्ते के रूप में 26 जनवरी की परेड में भाग लेकर उन्होंने कटनी का नाम रोशन किया था ।
ब्रिगेडियर डॉ. तमोजीत विस्वास को 12 जून 1993 को सेना शिक्षा कोर में कमीशन प्रदान किया गया था विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षण एवं प्रशासनिक कार्यों का उनका एक लंबा अनुभव रहा है वे एक कर्मठ अफसर रहे हैं । सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र पंचमढ़ी के कमांडेंट के रूप में उनका लक्ष्य इस केंद्र के शिक्षण एवं प्रशिक्षण मानकों को अक्षुण्ण रखते हुए उत्कृष्टता प्रदान करना होगा ।