
पिपरिया थाना पुलिस ने सायबर जागरूकता अभियान चलाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार को पिपरिया थाना पुलिस ने शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौक पर जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिक को समझाइश दी ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के अनुसार आज दिनाक 08/06/2024 को थाना पिपरिया अंतर्गत मंगलवारा चौक पर सायबार जागरूकता के तहत एक सभा का आयोजन पत्रकार और आमजन कि उपस्थिति मे किया ।
इस दौरान सायबर अपराध और उनसे उत्पन्न खतरे रोकथाम और सायबर बचाव हेतु आम जान को जागरूक कर समय समय पर राज्य सायबार सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल तथा जिला साइबर सेल नर्मदापुरम द्वारा जारी एडवायजरी से सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किये गए साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930, 7049126590 तथा www.cybercrime.gov. in पर तत्काल सूचना देने सम्बंधित महत्वर्ण जानकारी दी गई साथ ही वॉट्सप्प वीडियो कॉल, टेलीग्राम ऍप, बिटकॉइन, फर्जी लोन ऍप, फर्जी लिंक, पिन फ्रॉड, फर्जी कॉल, otp फ्रॉड, voise ऐप से होने वाले फ्रॉड, खाद्यन विक्रय कि राशि जमा करने वाले फ्रॉड, आर्मी अधिकारी के नाम से सामान बेचने वाले फ्रॉड, QR कोड़ स्केन करने वाले फ्रॉड तरीके और बचाव कि भी जानकारी दी गई ।