मजदूरी का पैसा नही मिलने से नाराज हुए कटनी के मजदूर पुलिस ने किया हस्तक्षेप ठेकेदार को लगाई फटकार
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। कटनी जिले से मजदूरी करने आए मजदूरों को मजदूरी का भुक्तान नहीं होने से नाराज मजदूरों ने मंगलवारा थाने में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हेतु धरना दे दिया मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवारा पुलिस ने तुरंत ठेकेदार को फटकार लगाई ओर शीघ्र थाने में पहुंच मजदूरी का पैसा लौटने आदेश दिया है
मामला में जानकारी प्राप्त हुई है की ये मजदूर कटनी जिले के कुटवार ग्राम से ठेकेदार गोपाला गौरा मचाए निवासी के पास काम करने आए थे जिन्हे यह रायसेन जिले में धान लगाई लगवाई हेतु लाया गया था काम करवाने के पश्चात काम पूरा होने पर मजदूरी के पैसे देने में आनाकानी करता रहा दो दिन पूर्व पिपरिया में पेमेंट देने को कहा मगर ठेकेदार नही आया दो रात पिपरिया स्टेशन पर बिताने के बाद आज मंगलवारा थाना पिपरिया में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने तुरंत ठेकेदार को फोन लगाकर थाने बुलाया ओर फोन पर पैसा लौटने की बात कही है । सभी मजदूर अभी पुलिस अभिरक्षा में है ।
आपको बता दे की पिछले दो तीन वर्षो में ऐसी ही घटना प्रकाश में आती रही है पुलिस ने सभी मजदूरों को समझाइश दी है ठेकेदार की पहचान अवश्य ही रखे एवं ऐसी वारदात होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचना दे।