रेस्क्यू टीम पहुंची राईखेड़ी रोड टवेरा को निकाला नदी से, चार में से तीन सुरक्षित एक लापता
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
शुक्रवार सुबह हुए पुल हादसे में जिला रेस्क्यू टीम ने राईखेड़ी रोड अंबेडकर वार्ड पहुंच मछुवासा नदी में डूबी हुई टवेरा कार को सुरक्षित निकाल लिया है पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जानकारी लगने पर तुरंत पुलिस बल और राजस्व अमला मौका स्थल पहुंचे जांच में जुट गया था जिले से भी रेस्क्यू टीम जल्दी आ गई पानी में डूबी टवेरा कार को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है वाहन में बैठे 4 लोग में से 3 रजनीकांत,विक्रम एवं राय साहब सुरक्षित बाहर आ गए इनके साथ एक अन्य अज्जू और अजय वानवंशी फिलहाल लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।