
दस्तान पिपरिया की :- ओवरब्रिज निर्माण लगे 5 वर्ष एक वर्ष में ही बन गया उजड़ा चमन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ वर्षो बाद पिपरिया शहर को एक ऐसी सौगात मिली जिसकी आस शहर के नागरिकों सहित अन्य लोगों को भी थी मगर इसे बनाए जाने के कुछ ही समय पश्चात वो हुआ जो कभी नही होना था बार बार स्थानीय विधायक से शिकायत करने के बाद ओवर ब्रिज कंपनी ने ओवर ब्रिज पर लगाई लेप, और वह ऐसी की इसे स्थानीय पत्रकारों ने डामक डोल ब्रिज की संज्ञान दे डाली ।
इसके बाद ओवरब्रिज के ऊपर बना हिस्सा आज किसी से छिपा नहीं है रेलवे द्वारा बनाया गया हिस्सा आज अपनी दुर्दशा को साफ बयां कर रहा है आने जाने वाले वाहन हर समय यहां से गुजरते समय खौफ जदा दिखाई देते है करोड़ों की लागत से बने इस ब्रिज निर्माण कंपनी का यह दोष है या रेलवे का मगर परेशान तो हमेशा स्थानीय जनता ही होती है जिसका खामियाजा भी इन्हें ही भुगतना पड़ सकता है, काफी जगह से लोहे की राडे ( छड़ें ) निकल गई जिससे दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।
इस ब्रिज से नेता, अधिकारी, जनप्रतिनिधि निकलते लेकिन उन्हें ये दिखाई नहीं देता जो समझ से परे है ।