धनाश्री निवासी 10 वर्षीय बालक की मुड़ियाखेडी नाले में डूबने से मौत
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया । मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाश्री मुड़िया खेड़ा में एक 10 वर्षीय बालक की नाले के पानी में डूबने से मौत की खबर प्रकाश में आई है।
मंगलवारा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया की धनाश्री गांव निवासी बड्डू केवट के 10 साल के बेटे नितिन की मुड़ियाखेडा नाले डूबने से मौत हो गई। नितिन खेलते हुए बरसाती नाले में डूब गया था। परिजन दिनभर उसे तलाशते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार रात इसकी सूचना सांडिया चौकी में दर्ज कराई। सुबह घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बालक का शव नहर के पास पानी में उतराता हुआ मिला।
परिवार सदस्यों ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश की वजह से गांव का बरसाती नाला उफान पर था। बाढ़ नियंत्रण रूम के अनुसार करीब 125 एमएम बारिश एक दिन में हुई थी। बालक डूबने के बाद तेज बहाव में आगे निकल गया, इस कारण शव नहीं मिल पाया। आज शव मिला है। पुलिस ने बालक का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।