करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या से नाराज कार्यकर्ताओं ने हाईवे किया जाम
हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
सोहागपुर / जयपुर में मंगलवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की हत्या के बाद देशभर के राजपूतों मे आक्रोष है जिसे लेकर पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोहागपुर के नए बस स्टैंड के पास भी करणी सेवा के कार्यकर्ताओं एवं राजपूत समाज के लोगों ने स्टेट हाईवे 22 पर जाम लगाया जिसके बाद एसडीएम बृजेंद्र रावत तहसीलदार अलका इक्का एसडीओपी संजू चौहान थाना प्रभारी एवं चंद्रकांत पटेल मौके पर पहुंचे और करणी सेवा के कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें समझा कर जाम खुलवाया। करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्यारे को जल्द पड़कर कड़ी सजा देने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेवा एवं राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई