6 करोड़ से अधिक बजट में बनेगी सांडिया से मंगलवारा चौक तक सड़क, एसडीएम की मौजूदगी में स्वेच्छा से हटाएं अतिक्रमण
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। गुरुवार को सांडिया रोड से मंगलवारा क्षेत्र तक बनने वाली हाईटेक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया जिसमे सड़क किनारे बसे रहवासियों के अतिक्रमण को भी हटाने शासन प्रशासन को कोई परेशानी या दिक्कत नही हुई अपनी अपनी सहमति से शहर विकास के लिए गरीबों ने अपने आशियाने खुद ही उजाड़ दिए
आपको बता दे की नगरपरिषद द्वारा नगर विकास के लिए प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ 19 लाख से अधिक बताई जा रही है आज इस विशेष निर्माण के लिए सड़क किनारे बसे रहवासियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई मगर प्रशासन के बिना किसी बल प्रयोग किए रहवासियों ने अपने निजी सामान को अलग कर दिया
इससे पूर्व वर्षो से निवासरत रहवासियों ने एसडीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा था जिसमे अलग से पट्टे दिए जाने एवं विस्थापन की बात की गई थी साथ ही सड़क बनने के बाद उक्त स्थानों पर छोटी दुकान हेतु स्थान देने की भी बात की गई थी अब देखना होगा की इन गरीबों को शासन प्रशासन कितना सहयोग प्रदान करता है।
जानकारी के अनुसार लगभग 45 फिट चौकी इस सड़क में दोनो तरफ आवागमन के लिए सड़क बीच में पौधे युक्त डिवाइडर बिजली की विशेष सुविधा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाना प्रस्तावित है ।